गम्हरिया।
गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित भीतरी पुल मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर व टाटा मैजिक वाहन के बीच टक्कर होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर लगने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी को अनुसार टाटा मेजिक वाहन तेज गति में स्टेशन से गम्हरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुल के समीप सामने की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। उक्त घटना के बाद कुछ देर तक उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
Comments are closed.