सरायकेला।
कांड्रा थाना परिसर में दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया । बैठक की अध्यक्षता सरायकेला एस0 डी0 पी0ओ0 अविनाश कुमार ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व को हर हाल में शांति पूर्ण माहौल मे मनाना है । सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा दुर्गा पूजा व दशहरा मेले के दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी । पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। संदेह होने पर हिरासत में लेकर कार्रवाई करें। एंबुलेंस तथा फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था तथा पूजा पंडाल में पुलिस की तेनादगी रहेगी । इस बैठक में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार कमिटी के अध्यक्ष प्रकास कुमार राजू, श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी एस0 के0 जी0 कॉलोनी कांड्रा के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा, सार्वजनिक रावन दहन कमेटी एस० के जी0 के अध्यक्ष लालबाबू महतो उपस्थित थे । वही कांड्रा थाना के के पु0 नि0 अशोक कुमार ने सभी समिति एवं समुदाय के लोगों से इस पर्व में सहयोग करने का अपील किया । इस मौके पर प्रकाश कुमार राजू , होनी सिंह मुंडा,लालबाबू महतो, दिलीप दे,सुधीर महतो,मुना मंडल, मृत्युंजय बर्मन,प्रदीप कुमार गुड्डू सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
Comments are closed.