सरायकेला- डायन के संदेह में महिला की हत्या,आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

64
AD POST

सरायकेला।

AD POST

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बास्कोनगर बस्ती में डायन के संदेह में पूनम सोय नामक करीब 35 वर्षीय महिला की पड़ोस के चन्द्र हाईबुरु नामक व्यक्ति द्वारा धारदार तलवार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहूँची आदित्यपुर पुलिस ने हत्यारे चन्द्र हाईबुरु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। घटना शनिवार की प्रातः करीब आठ बजे की बताई गई है। घटना के वक्त महिला का पति अनिल सोय कहीं गया था जबकि उसका करीब पाँच-छह वर्षीय पुत्र और पुत्री बाहर खेल रहा था। महिला किसी काम से अपने घर के बाहर गई थी। वहीं अचानक तलवार लेकर पहुँचा चन्द्र हाईबुरु ने उसके गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान चन्द्र हाईबुरु ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जमीन को लेकर मृतक पूनम सोय के साथ उसका झगड़ा हुआ था। उस झगड़े के बाद उसके घर के सदस्य अक्सर बीमार रहने लगे। खुद वह भी बीमार पड़ गया था। काफी दिनों से उसका भाई भी बीमार था। उसको शंका थी कि पूनम ही तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर उसे और उसके परिवार को तंग कर रही है। इस संबंध में कई बासर उसे चन्द्र द्वारा चेतावनी भी दी गई थी। किन्तु उसके परिवार के सदस्यों की बीमारी ठीक नहीं हुई तो उसने पूनम की हत्या करने का सोचा और मौका मिलते ही शनिवार को उसकी हत्या कर दी।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More