सरायकेला।
टाटा-कांड्रा राज्यीय राजमार्ग (एसएच 5) पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पति-पत्नी और एक बेटे की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक बेटे की मौत जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। 1पुलिस ने बताया कि कांड्रा से गम्हरिया की ओर बाइक से आ रहे बास्कोनगर निवासी छोटेलाल तियु टायो मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर के नीचे चले गए। इसमें मौके पर ही छोटेलाल तियु (40), उनकी पत्नी गीता पूर्ति (32) और समीर तियु (10) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल जोड़वा तियु (12) को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चारों अपने घर बास्कोनगर लौट रहे थे। सभी का शव एमजीएम अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है।
Comments are closed.