चांडिल।
चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 32 गोलचक्कर के समींप रेल पटरी पर एक अज्ञात महिला ने सर रख कर आत्मा हत्या कर लिया. जिससे उसकी मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. ट्रेन से कटने के कारण महिला दो भाग में बांट गयी. अज्ञात महिला के ट्रेन से कटने के बाद उसको देखने के लिए कॉफी भीड़ उमड़ पड़ा. दुर्घटना के बाद चांडिल पुलिस आकर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम् जमशेदपुर भेज दिया गया. शव को देखने से प्रतित होता है कि स्वंय आत्म हत्या की है. समाचार लिखे जाने तक उक्त मृतका की महिला पहचान नहीं हो पाया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त महिला रेल पटरी किनारे खड़ी थी, ट्रेन के आते ही निचे सर रख कर आत्मा हत्या कर ली. इधर ट्रेन से महिला की कटने की खबर पाकर लोग रेल लाईन में शब को देखने पहुंचे.
Comments are closed.