सरायकेला-ट्रेक्टर ने ली एक की जान, 4 घंपा सङक जाम

91
AD POST

अरुण कुमार

सरायकेला।

AD POST

ईचागढ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सङट पर टीकर पुल के समीप रविवार को टीकर गाँव के नगेन गोप 50 की ट्रेक्टर की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई । नगेन गोप अपना लङका अरूण गोप के साथ रङगाँव से पोल्ट्री मुर्गा लेकर हीरो स्पलेंडर प्लस जेएच0 1बीडी 1028 पर टीकर अपना घर आ रहा था । टीकर पुल के पास पीछे से आ रही बीना नंवर का ट्रेक्टर के चपेट मे आने से नगेन गोप की मौके पर ही मौत हो गई । लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया ।
उग्र ग्रामीणों ने चार घंटा किया सङक जाम
ईचागढ– घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को सम्रक मे ही रखकर 4 घंटे सिल्ली रांगामाटी सङक को जाम कर दीया । ग्रामीणों ने मुआवजा, सङक मरम्मती एवं बालु लदे ओवर लोड हाइवा चलाने का बीरोध कर रहे थे । बाद मे डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर , थाना प्रभारी , बीडीओ सोमा उराँव, सीओ गणेश महतो के समझा बुझाने के बाद सङक जाम हटा एवं बीडीओ , एवं सीओ ने 10 हजार रूपये मृतक के लङका अरूण गोप को अग्रीम मुआवजा दीया गया ।

4 घंटा सङक जाम रहने से दोनो ओर गाङीयो की लम्बी कतार लग गई । मौके पर 20 सुत्री अध्यक्ष बिश्वनाथ उराँव, अनील सिन्हा, बापी गोराँय, बुका नापीत, पींटू गोराँय, सुभाष महतो सहित सैकङो लोग उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More