चाण्डिल :- शनिवार को सरायकेला परिसदन में सरासकेला -खरसवॉ के झारखण्ड युवा मोर्चा के नव नियुक्त पदाधिकारी का सम्मान किया गया। इस वैठक की अध्यक्षता झारखण्ड युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ0 शुभेन्दु महतो मुख्य अतिथि खरसवॉ विधायक प्रतिनिधि मॉगीलाल महतो, विशिष्ठ अतिथि झारखण्ड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम,जिला उपाघ्यक्ष नितेश वर्मा,सरायकेला झारखण्ड मुक्ति मोर्च के प्रखण्ड अध्यक्ष सोना राम बोदरा समम्मान समारोह में उपस्थित थे । नव पदाधिकारी सरायकेल के जिला उपाध्यक्ष साधु सोरेन, सनन्द आर्चाय, वासुदेव महतो, नन्दी प्रधान जिला सक्रिय सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया गया । मुख्यअतिथि ने हौसला बुलन्द करते हुये कहा की विपक्ष के ताकत को तौड़ने के लिए एक झारखण्ड पार्टी के युवाओं को मजबूत और संगठित होने की आवश्यकता है ।
Comments are closed.