सरायकेला-झारखंड के महिलाये काफी मेहनती एवं ऊर्जावान है- मीरा मुण्डा

62
AD POST

सरायकेला।16जुलाई

AD POST

भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति की पहली बैठक एशिया भवन, आदित्यपुर में जिला अध्यक्ष राजमणि देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में मीरा मुंडा शामिल हुई। कार्यक्रम का सुभारम्भ डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं प. दिन दयाल उपाध्याय के चित्रो पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रव्जलित कर किया गया । सामूहिक बंदे मातरम के पश्चात मंचासीन अतिथि मीरा मुंडा, जिला प्रभारी रीता मिश्र, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, सांसद प्रतिनिधि हरिकृष्ण प्रधान, गणेश महाली, सतीश शर्मा, शकुंतला महाली, बॉबी सिंह शशि देवी, उषा पाण्डे, कृष्ण मुरारी झा, देवेश महापात्रा, मनोरंजन सिंह, बबुआ सिंह, रमेश कुमार, छोटू पासवान को गुलदस्ता एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीरा मुंडा ने अपने संबोधन में सफल कार्यसमिति आयोजित करने हेतु राजमणि देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बहुत दिनों के बाद इस जिले में महिला कार्यसमिति का सफल आयोजन हुआ है आज के दिनों समाज के किसी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के बिना विकास संभव नही है । झारखंड के महिलाये काफी मेहनती एवं ऊर्जावान है लेकिन शिक्षित नही होने के कारण जागरूकता के अभाव में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही ले पाती है जिसके कारण विकास नही हो पाता है जरूरत है कि बीजेपी कार्यकार्तव द्वारा गांवों में जाकर जागरुकता अभियान चलाकर महिलाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ दिलाने की। उन्होने जिला अध्यक्ष राजमणि देवी से एक बड़ा महिला सम्मेलन 2000 हजार महिलाव का आयोजित करने का आग्रह किया जिसमें वे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जी उपस्थित रहेंगे तथा हर संभव सहायता करने की बात कही।
आज की कार्यसमिति में सतीश शर्मा ने कहा कि आज भी इस आधुनिकता के दौर में जिले में डायन जैसे अंध विश्वास के कारण सैकड़ो मौते होती है हमे जागरूकता फैलाकर रोकने की अवसक्ता है साथ ही महिलाओ को अपने पार्टी के नीति एवं सिद्धान्त को जानने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन उषा पाण्डे एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अल्पना ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुमित्रा मार्डी, रिंकु रॉय, सूर्या देवी, राजरानी महतो , निधि श्रीवास्तव, शिला पाल, रश्मि शाहू, तरु सिंह मुड़ा, रीता मंडल, वीणा लोहार, हेमलता महतो, रेणुका महतो, रीता देवी, सविता सिंह,मंजू सिंह, आशा शेखर, अल्पना चटर्जी, कल्याणी देवी पूजा देवी, माला देवी सहित कई महिला कार्यकर्ता शामिल हुई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More