गम्हरिया।
जय बजरंग क्लब की ओर से शहरबेड़ा मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुलं 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में झारखंड इलेवन डोबो विजेता व आदित्य स्पोर्टिंग सतवाहिनी की टीम उप विजेता रही। दोनों टीमों को क्रमशः 20 हजार व 15 हजार रुपये नकद तथा शील्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर पार्षद कुंती महतो, झामुमो नेता महेश्वर महतो, आजसू पार्टी नेता सचिन महतो के अलावा क्लब के संजय महतो, रवि कर्मकार, रिंकु सिंह, संतोष सिंह, विद्या सागर प्रसाद समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.