सरायकेला।
मंगलवार को आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के द्वारा जे पी चोपड़ा की याद में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन एसिया भवन में किया गया। इस रक्तदान शिविर में 535 लोगों ने रक्तदान किया।एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया कि इस बार का रक्तदान ऐतिहासिक है। रक्तदान के पिछले सभी रिकार्ड टूट गए। इसमें विभिन्न कंपनियों के कामगारों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
भागलेने वाली कंपनियां
मल्टीटेक, हाईको इंजीनियरिंग, ब्लू स्टार, माल मेटालिक, इंडो डेनिस टूल रूम, रेनटेक के कर्मचारियों की अच्छी भागीदारी रही।
सहयोग देने वाले सदस्य
इस अवसर पर संरक्षक एसएन ठाकुर, विनोद सिंह, विमल सिंह, संजय सिंह, पिंकेश महेश्वरी, गुरदास राय, एसिया महासचिव संतोष खेतान, ओपी चोपड़ा, सुधीर सिंह, दशरथ उपाध्याय, महेंद्र कुमार, सुबोध सिंह, रतन अग्रवाल, नप अध्यक्ष राधा सांडिल, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, जिला महामंत्री गणोश महाली, गौतम महतो, पार्षद मणीराम महतो, कांग्रेस नेता लाल बाबू सरदार, कांग्रेस नेता सुरेशधारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.