सरायकेला- जिला पुलिस को मिली सफलता,38 मोबाईल के साथ दो चोर गिरफ्तार

86

जमशेदपुर।

सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी के कुल 38 मोबाईल सेट सोनी का एलसीडी, सैमसंग कंपनी का मोनिटर, जेनिथ कंपनी का लैपटाप समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों को बरामद करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गम्हरिया थाना में एक पत्रकार वार्ता के दौरान सरायकेला के  एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर गम्हरिया के एनकेएस मैदान के समीप घनश्याम नामे व्यक्ति के घर पर उक्त छापेमारी की गई। वहाँ से उसके मकान में किराए पर रह रहे कदमा के भाटिया निवासी सोनू यादव को पहले गिरफ्तार किया गया। उसके कमरे से पुलिस ने बैग में छूपाकर रखे चोरी के 20 मोबाईल एवं अन्य सामानों को बरामद कर लिया। तत्पश्चात् उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने सहयोगी अमन लाल के साथ कदमा एवं सोनारी के मोबाईल दूकान से चोरी कर गम्हरिया में छूपाकर रखने की बात बताई। उसके निशानदेही पर उषा मार्टिन गेट संख्या दो के समीप से पुलिस ने अमन लाल को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी का 5 मोबाईल व एक नीला रंग का मेस्ट्रो स्कूटी बरामद किया। दोनों से पूछताछ कर और स्थानीय लोगों को बेचे गए चोरी के 13 मोबाईल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया  िकइस संबंध में गम्हरिया थाना में कांड संख्या 66/17, दिनांक 20 सितम्बर’2017 के भादवि की धारा 413/414/34 के महत मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में गम्हरिया थाना प्रभारी पुनि जय प्रकाश राणा, सअनि अजय कुमार राय, उपेन्द्र पाठक, बीरबल सिंह, विष्णु प्रसाद,आरक्षी गुरुचरण कोड़ा, बुधन सिंह तुबिद व शिव शंकर दास शामिल थे। एसपी ने बताया कि टीम के सभी सदसयों को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More