सरायकेला(चाण्डिल )।
विगत दिनांक 21 अ्रगस्त से जिला सरायकेला-खरसवॉ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लींग फुटवॉल मैच खेला जा रहा है । आज मंगलवार को बड़ाकाकड़ी में सराईकेला खरसावां फुटबॉल के बी ग्रुप लीग खेलते हुये चाडिल से मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम क्लब लगातर तीसरी वार विजय हुये । टीम के सचिव आकाश दास ने बताया की मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम क्लब चांडिल बनाम एफ सी राजनगर बीच खेला गया । टीम शुरूवात से बढत बनाये रखा और तीसरे राउण्ड में 6/1 विजय हुई । इस मैच मैं मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम क्लब की ओर से सर्वाधिक 3 गोल मिशन टुडू ने दागाते हुये टीम को विजय बनाया । टीम के खेलाड़ियों के हौसले बुलन्द है । पिछले मैच में पहला 5/1 से दुसरा ड्रॉ रहा तीसरा 6/1 बढ़त बनाये रखा है । मौके पर क्लब सीनियर कोच जवाहर लाल सहदेव टीम मैनेजर रबिन्द्र सिंह सरदार क्लब सचिव आकाश कुमार दास क्लब के फाउंडर सदस्य मधुसूदन बैनर्जी ,मनीष महतो,पूर्व मुखिया गुरुचरण सरदार आदि उपस्थित थे । मिसन टुडू ने 3 गोल दागा गलती से दीसोंम टुडू लिखा गया।
Comments are closed.