केसरी गैस के कैशीयर से लुट का मामला
सरायकेला।
जिला के आई आई टी थाना क्षेत्र मे केसरी गोदाम के पास उसके कैशियर से लुट पाट करने के एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि इस मामले का मुख्य अभियुक्त किसी मारपीट के मामले मे पहले ही सरायकेला न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने उसके पास से लुट के समय उपयोग किया गया 9 एम एम का पिस्टल की तरह दिखने वाला मेटल लाईटर पिस्टल को बरामद किया है।
इस सर्दभ मे एस डी पी ओ ( सरायकेला) सुमीत कुमार ने कहा कि 3 जुलाई को संध्या के केशरी गौदाम के पास उसके कैशियर घीरेन्द्र कुमार से पिस्तौल के नोक पर 18 हजार रुपया लुट लिया था। पुलिस ने उस मामले मे तप्तरता पुर्वक कार्रवाई करते हुए। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम मे 5अगस्त को राहुल सिहं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
रोहित ने जन्मदिन मनाने के लिए लुटपाट की
एस डी पी ओ ने बताया कि राहुल सिहं से पुछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि इस घटना को अंजाम वह अपने दोस्त राहुल ठाकुर के साथ मिलकर दिया था। घटना के दिन रोहित का जन्मदिन था दोस्त उसे पार्टी करने के लिए दबाब दे रहे थे। लेकिन रोहित पास पैसा नही था। उसके बाद हमलोगो ने लुट की योजना बनाई। लुट के पैसा से केक आया और दोस्तो के लिए जींस –पेट और जींस शर्ट खरीदे गए। उन्होने कहा कि चुकि रोहित मारपीट के मामले मे आत्मसमर्पण करके जेल मे था। तो पुलिस ने उसे रिमाण्ड ली। रोहीत पुलिस ने सामने उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया है।
Comments are closed.