गम्हरिया
—–
प्रखंड के मुड़िया स्थित मदरसा में पूर्व सरपंच शेख तैयब की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की बैठक में विगत दिनों छोटा गम्हरिया के निर्मल पथ में हुई घटना की तीव्र निंदा की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बलदेव सिंह ने घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई की मांग किया। उन्होने कहा कि छोटा गम्हरिया में पर्चे फेंके जाने की घटना समाज में अशांति फैलाने के उद्येश्य से शरारती तत्वों द्वारा की गई है। उन्होने मौलाना समेत अन्य लोगों के साथ की गई मारपीट पर भी क्षोभ व्यक्त किया। उन्होने कहा कि पूरे देश में समुदाय विशेष के ऊपर हमले किए जा रहे है। वर्षों से शांतिप्रिय ढंग से रह रहे छोटा गम्हरिया में ऐसी हरकत किए जाने के पीछे साजिश है। इसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद, रवीन्द्र मंडल, पूर्व उप मुखिया अमजद हुसैन, अख्तर हुसैन, औरंगजेव अंसारी, महमूद आलम, मुजफ्फर जावेद, हसिमुद्यीन, मा0 इम्तियाज समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
अर्जुन मुंडा ने की भत्र्सना
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी शिरकत किया। उन्होंने कहा कि सामजिक सौहाद्रता बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं है। इस तरह की घटना क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणों से धैर्य रखकर न्याय का इंतजार करने का भरोसा दिलाया।
Comments are closed.