सरायकेला-खरसवा
चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के मिरुडीह सिंगाती मार्ग पर बुधवार घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने. घटना के कुछ देर बाद सिंगाती के कुछ ग्रामींण उक्त रास्ते से तलाब जा रहे थे उसी दौरान व्यवसायी श्यामसुंदर पोद्यार को सड़क पर ही गिरा हुआ पाया और उसे उठाकर गांव ले गए. सिंगाती गांव मे व्यवसायी कि लुट की खबर पहुंचते ही गांव के सौकड़ो ग्रामीण व व्यवसायी चौका थाना के बाहर अपराधियों कि गिरफतारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों को कहना है कि आए दिन इस तरह का घटना होती रहती है. लुट के शिकार हुए व्यवसायी श्यामसुंदर पोद्यार ने बताया कि मै रोजाना कि तरह आज भी चिरुगोड़ा हाट से दुकानदारी कर अपने बाईक से लौट रहे थे.उसी दैरान मिरुडीह और सिंगाती के बीच अंधेरा का फायदा उठाकर दो लोगो ने पिछे से बार कर मेरा पांच हजार रुपया, मोबाईल फोन,चिल्लर पैसा आदि लुटकर मेरा साथ मारपीट किया. मारपीट के दौरान मेरे सीर पर जोर से मार देने के बाद मै सड़क पर ही गिर गया. थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग बाहन द्वारा लगातार गश्ती किया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफतार कर लिया जायेगा.
Comments are closed.