सरायकेला-खरसवा
चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के खुंटी गांव में रविवार को चौका पुलिस ने चार अवैध महुआ शराब भट्टी को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा चुनचुड़िया तथा कंकीटांड़ में थाना प्रभारी राउतु होनहागा के नेतृत्व में रविवार को अवैध शराब चुलाई व बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में बड़ा चुनचुड़िया में एक व कंकीटांड़ में एक अवैध देशी महुआ शराब भट्टी को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया कि रविवार अहले सुबह देशी महुआ शराब चुलाई के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें बड़ा चुनचुड़िया के शराब भट्टी को तोड़कर भट्टी संचालक लोधा गोप व कैलाश गोप को गिरफतार लिया गया, बही कंकीटांड़ में शराब भट्टी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया.जवकि शराब संचालक माधव गोप मौके पर से फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनो शराब माफियाओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शराब मफिया के खिलाफ प्रसाशन द्वारा अभियान चलाया जाता और संरक्षण में शराब भट्टी को भी चलाया जाता है । प्रत्येक माह में प्रसाशन के द्वारा कई भट्टी नष्ट और गिरफ्तारी की जाती है फिर भी यह धंदा धैड़ले से फल फुल रहा है । गिरफ्तारी व शराब भट्टी महेज खानापूर्ति है ।
Comments are closed.