
सरायकेला।(ईचागढ) प्रखंड के डुमरा गाँव मे गुरूवार को मनसा पूजा के उपलक्ष मे कलश लाने के समय आस्था का करतव दीखाते हूए हरतालडीह के ग्रुप द्वारा चीभ में त्रीशुल भोंककर नाचते हूए मंदीर तक पहूँचे । गुरू पुस्तम लोरा ने बताया की प्रति बर्ष ये टीम अपने जीभ मे त्रीशुल घोंपवाते है एवं गालों को भी तार से छेद कर मशाल जलाकर करतब दीखाते हैं । बर्षा के चलते गाल मेतार घैंप कर मशाल जलाने वाला करतब नही दीखा पाए । मा का.आशर्वाद से किसी को घाव नही होता है । मौके पर मुखीया पंचानन पातर, थाना के एएस आई चौथे उराँव , हरी नापीत सहित कय लोग उपस्थित थे ।