बच्चे के स्वस्थ्य पर होगा बुरा असर ।
सरायकेला-खरसवॉ।
जिला के चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र के चौका में वृहत् मात्र में धड़ेल्ले से प्लास्टीक अंडा की खरीद विक्री हो रही है । जिसकी लिखत शिकायत चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी को चांडिल बुद्धिजिवि मंच के सदस्यो द्वारा क्षेत्र में प्लास्टीक अडा की विक्री पर रोक लगाने के लिए लिखित शिकायत सौपा । मंच के द्वारा प्लास्टीक अंडे के विक्री से विद्यालय के मध्यान भोजन में स्कुल के बच्चों सप्ताह के दो दिन भोजन में दिया जाता है । जिसे बच्चों के स्वाथ्य पर बुरा असर पड़ सकता है । मंच के द्वारा अपील किया गया की अंडा खरीदने के पुर्व विक्रेता द्वारा अंडे की पुरी तरह जांच कर ग्राहकों को दे। अनुमण्डल पदाधिकारी शिकायत पर संज्ञान लेते हुये चाण्डिल अनुमण्डल के चौरों प्रखंड के बीईईओं अवगत करते हुये मिडेमिल में दिये जाने वाले अंडे पर तत्काल रोक लगाते हुये अंडा विक्रेता पर शिकजा कसा ़क्षेत्र के चौका स्थित बाजार में अंडा दुकानों की जांच प्ररंभ कर दिया गया । मंच के द्वारा दिये गये प्लास्टीक अंडा को जप्त कर जांच के लिए रांची भेजा गया है ।
ज्ञात हो की यह अंडा चाण्डिल के चौका के एमार प्र0 लि0 कम्पनी के मेस के रसोई में पक्का और कर्मी को परोसा गया था । जिसकी जानकारी रूचाप के उपमुखिया ओशक दास एवं मंच के सदस्य मधु बनेर्जी को दिया गया । मंच के सदस्यों के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद को लिखत शिकायत दी। एसडीएम त्वरित कारवाई करते हुये । समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी मंजु दुबे को अंडा की जांच के लिए भेजा गया । श्री भगीरथ प्रसाद ने सभी दुकानों को चेतावनी दी साथ ही चारो प्रखण्ड के बीईओं को लेटर जारी की गई जिसमें स्कुल के बच्चों को मिडे मिल में अंडा तत्काल नही दिया जाये । अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा चौका के सभी अंडा विक्रेता के स्टाल में रखे अंडे की जांच की गई । चौका थाना प्रभारी अंजनी उपस्थित थे । इस मौके पर मंच के लखन जलान, विद्युत दॉ, उपमुखिया अशोक दास, मधु बनर्जी, कमल कल्व अध्यक्ष मनोज सिंह, ग्राम प्रधान मनोज राय, मो0 फकरूद्दीन अन्सारी आदी उपस्थित थे ।
Comments are closed.