सरायकेला-चांडिल डैम रोड जलापूर्ति ठप्प

84
AD POST

500 परिवार के साथ मरीज भी सरायकेला-खरसवा।
चांडिल। चाण्डिल डैम रोड अस्पताल जलापूर्ति 15 दिनों से ठप्प पड़ा हुआ है । पेय जल स्वच्छता विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था में विफल । बताया जाता है कि उक्त पानी टंकी द्वारा रूचाप और चाण्डिल बजार के साथ चाण्डिल अस्पताल को पानी की आपूर्ति तीन समय किया जाता रहा है । विगत 15 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप्प होने से लगभग 500 परिवार पानी की मार को झेल रहे है । आस पास की कई नल कूप है विगत 3 से 6 वर्षो से खराब पड़ा हुआ है । जिनकी मरम्मति होने से कुछ हद तक पानी की समस्या का निदान किया जा सकता है । पेय जल विभाग की उदासिनता रवैय के कारण चाण्डिल स्वास्थ्य केन्द्र में पानी की कमी से कुपोषण व नवजात शिशु में संक्रामक विमारी होने की भी आशका बतायी जा रही है । आज शुक्रवार को कुपोषण में 10 एवं मरीजो को भी बहार का गन्दा पानी दिया जा रहा है ।
ग्रामीणों के आग्रह पर विभाग ने पुनः किया प्रेयास रहा विफल –
आज शुक्रवार को पेय जल विभाग हाईड्रा से बोरिंग से मोटर निकालने का प्रयास किया गया परन्तु । 60 फीट पर पाईप खुल गया और मोटर फंसा का फंसा रह गया । कनिय अभियंता विजय कुमार सिंह ने वताया की ग्रामीणों के आग्रह पर एक प्रयास किया परन्तु विफल रहा । विभाग के पास फण्ड नही है जिला को नया बोरिंग और मोटर का एसटिमेंट भेजा जा चुका है ।
विधायक आये और अश्वासन देकर चले गये । –
स्थानीय विधायक साधु चरण महतो आये और निरिक्षण कर अश्वासन दे कर चले गये । पानी टंकी संचालक ने वताया की दो दिन के अन्दर विघायक निधि से राशि देने को कहगे है । 8 दिन वितने के वाद भी संसाधन उपलब्ध नही हुआ । वही ग्रामीण विधायक के इस रैवये को छलाव बताया । वही स्वास्थ्य कर्मी भी दबे स्वर में विधायक के इस रैवये का विरोध किया ।
स्वास्थ्य केन्द्र में हो सकती है संक्रामक बीमारी :-
विगत 15 दिनों से स्वास्थ्य केन्द्र में पानी सप्लाई नही होने के कारण बच्चों में संक्रामक विमारीयो को भी शिकार हो सकता है । चाण्डिल स्वास्थ्य केन्द्र में कुपोषण केन्द्र व महिलाओं का प्रसव किया जाता है । दोनों ही स्थानों में पर्याप्त पानी पेय जल का प्रयोग होता है । अब कुपोषित बच्चे भी पेयजल विभाग के फण्ड का मार झेलना पड़ रहा है । डॉ0 लखीन्द्र हांसदा ने कहा की पानी की व्यवस्था अति शीघ्र नही किया गया तो अस्पताल में बच्चों के बीच संक्राकम विमारी फैल सकता है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More