रात्री 8 बजे डैम का चार गेट खुला ।
सुदेश कुमार
चांडिल। लगतार हो रही भारी बारिश से चांडिल डेम का जल स्तर बढ़ कर 180.55 मीटर पर पहुंच गया है. लगतार मुसलधार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम के दर्जनो गांव में पानी घुसने की कगार पर है. सिचाई विभाग ने रबिवार की सुबह 8 बजे के करीब डैम का दो रेडियल को एक एक मीटर इसके अलावा दो स्वीश गेट 50-50 सेमी खोला हुआ है. चांडिल डैम की बढ़ती जल स्तर को देखते हुए मेकनिकल मेंनटेनंश मौसम विभाग के पूर्वानुमान उपरी क्षेत्र पर लगातर हो रही तेज बारिश के कारण चांडिल डैम का जल स्तर रबिवार की रात 8 बजे तक बढ़कर 180.55 मीटर पर पहुंच गया है. जिससे देखते हुए रात्रि 8 बजे के करीब कुल चार रेडियल एक-एक मीटर गेट को खोला गया. वर्त्तमान में किसी प्रकार की
Comments are closed.