चांडिल/ नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी ज्योती स्नेह लता मरांडी व स्वास्थ केन्द्र के प्रधान लिपिक अनिल कुमार मुखी को गुरुवार की शाम 5 बजे के करीब एसीबी टीम ने 40 हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ धर दवोचा. एसीबी जमशेदपुर के टीम गुरुवार की सुबह से ही चिकित्सा पदाधिकारी व प्रधान लिपिक के उपर घात लगाए बैठी थी. शाम 4 बजे तीन गाड़ियों में फोर्स के साथ 15 सदस्यीय एसीबी की टीम नीमडीह स्वास्थ केन्द्र पहुंची. स्वास्थ केन्द्र पहुंचने के बाद टीम ने पूरे 1 घंटा तक दोनो को पुछताछ किया. शाम साढ़े 5 बजे एसीबी की टीम ने दो को गिरफतार ले गया.एसीबी के डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया की सेवानिवृत एएनएम सुप्रिती मजुमदार से सेवानिवृत राशी जो बनती थी उस पैसा का निकासी के लिए चिकित्सा पदाधिकारी ज्योति स्नेह लता मरांडी उनके दलाल प्रधान लिपिक के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रही थी. दलाल के माध्यम से 40 हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. पेंशन बुक में हस्ताक्षर करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रही थी. रिश्वत का 10 हजार रुपये कुछ दिन पहले दिया गया था. बाकी का 40 हजार गुरुवार को लेने के दौरान एसीबी की टीम ने दोनो को कार्यालय में धरदवोचा.
Comments are closed.