गम्हरिया
आदित्यपुर थानान्तर्गत गम्हरिया के गायत्री नगर में बीते बुधवार की रात चोरों ने बंद पड़े एक घर का ताला तोडकऱ भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपये के जेवरात समेत नगद राशि लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गायत्रीनगर निवासी मुकेश प्रसाद अपने परिवार के साथ छोटा गम्हरिया स्थित एनकेएस मैदान के पास एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। विगत दो दिन पूर्व ही वे अपने पैतृक गाँव बिहार से वापस लौटे थे। देर रात करीब ढ़ाई बजे जब वे अपने घर पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा पाया। इसके बाद पड़ोसियों को इसकी जानकारी देते हुए उनकी मदद से जब घर में घुसे तो अन्दर रखा सारा सामान बिखरा पाया। साथ ही अलमीरा में रखा 40 हजार रुपये नगद समेत तीन मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे। गृहस्वामी मुकेश प्रसाद ने बताया कि चोरों द्वारा कुल दो लाख 54 हजार मूल्य के आभूषण समेत नगदी की चोरी कर ली गई है। तत्पश्चात् उन्होंने इसकी सूचना आदित्यपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जानकारी लिया। घर से कुछ ही दूरी पर मुख्य दरवाजे पर लगा टूटा हुआ ताला पाया गया। इस बावत गृहस्वामी द्वारा आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हीै। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Comments are closed.