जमशेदपुर।


सरायकेला खऱसावा क्षेत्र के चाण्डिल थाना के कपाली ओपी के अलकबीर पोल्टेक्निक के पीछे बेहोशी हालात में एक युवती का बरामद होने से पुरे ईलाके में सनसनी फैल गई ।स्थानिय लोगो की मदद से उस लङकी को ईलाज के एम जी एम अस्पताल में लाया गया ।जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक के साथ पहले बलात्कार कर गला दबा कर हत्या कर दी गई होगी। और मरा हुआ समझ कर फेक कर अपराधी भाग गए होगें।
बताया जा रहा है की युवती के पिता मोहम्मद अलीम ने बताया कि उसकी बेटी नसीमा खातुन रात में खाना खा कर रात को ठहलने के लिए निकले ।उसके बाद से वह गायब हो गई । मंगलवार को अलकबीर पोल्टेक्निक कॉलेज के पीछे के शाहिद बागान से अर्धनग्न हाथ बंधे और गला दबाया अवस्था में बेहोशी हालात में पाई गई ।स्थानिय लोगो के प्रयास से उसे इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल भेजा गया ,ईलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई .
वही इस घटना के बाद स्थानिय लोगो में पुलिस के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है।