सरायकेला –खरसांवा –खदान मे विस्फोट से कई घर क्षति ग्रस्त, हरेलाल कंट्रक्शन के खिलाफ गोल बन्द ग्रामीण ।
संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा.01 दिसम्बर
सरायकेला –खऱसावां जिला के चाण्डिल थाना क्षेत्र के हारूडीह गांव में हरेलाल कंट्रकशन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का पत्थर खोदाई को काम चल रहा है । खदान में बैगन ड्रिल से 30 फिट ड्रिल कर भयानक विस्फोट हुई । विस्फोट से गांव में भुकंप का महौल बन गया इसी दौरान 30 किलो के कई पत्थर के टुकड़े घरों के छत, एलवेस्टर, घर के दिवारों से टक्कराने से कई घर क्षतिग्रस्त हुई । आक्रोशित ग्रामीणों बैठक कर कम्पनी द्वारा गांव से होते हुये अवैध बालू एवं खदान की ओर भारी वहन हाईवा जाने से रोक दिया गया। कम्पनी मालिक हरेलाल महतो ग्रामीणों से मिलकर समस्या का समाधान को लेकर बैठक में भाग लेने पहूंचे । वैठक में ग्रामीणों लक्ष्मीकात महतो ने कहा की हरेलाल कंट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी से भादुडीह पंचायत के ग्रामीणों को न तो रोजगार मिल पा रही है केवल प्रदुषण, गांव के सड़क पर भारी वहन के चलने से आये दिन दुर्धटना, खदानों में पत्थर खनन में विस्फोटक का प्रयोग से आये दिन मौत का डर बना रहता है । श्री महतो ने कहा की आम बैठक के बाद ही भारी वाहनों चलेगा या नही इसका निर्णय लिया जाएगा । घटना की जानकारी कम्पनी के मालिक हरेलाल महतो ने कहा की कम्पनी 1992 से चल रही है अवतक किसी प्रकार की दुर्घटना नही हुई है ग्रमीणो का आरोप बेबुनियाद
Comments are closed.