गम्हरिया।
केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया में केपीएस की प्रथम पूण्य तिथि के अवसर पर गणपति हवन का आयोजन किया गया। इस हवन में मुख्य रुप से मनोरमा नायर, विद्यालय की वाईस चेयरमैन विजय कार्था, के0 हरिहरण कार्था, निदेशक शरत् चन्द्रन नायर, प्राचार्या रश्मि सिन्हा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रसिद्ध पंडीत रामजी द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। इससे पूर्व अतिथियों, विद्यालय के निदेशक मंडली के सदस्यों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा संथापक एपीआर नायर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
Comments are closed.