गम्हरिया
—–
राजद पार्टी का 21वाँ स्थापना दिवस आगामी बुधवार, पाँच जूलाई को कान्ड्रा स्थित वन विश्रामागार में केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगा। राजद कैम्प कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा घोषित जीएसटी का विरोध करते हुए इसे जन विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार की मंशा साफ रहती तो पेट्रोल व डीजल को भी जीएसटी में शामिल करती। उन्होंने राज्यपाल द्वारा सीएनटी, एसपीटी बिल को वापस करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जन विरोधी सरकार की मंशा पर महामहिम राज्यपाल ने विराम लगा दिया। इस मौके पर प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, जिला सचिव संजय सिह, जिला महासचिव कामेश्वर सिह यादव, एसपी मोदक, लखन टुडू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.