गम्हरिया
—–
प्रखंड के कालिकापुर स्थित जाहेरथान में ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को बाहा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण द्वारा अपने पारंपरिक वस्त्र पहनकर नायके बाबा को गाजे बाजे के साथ जाहेरथान लाया गया। तत्पश्चात् जाहेरथान में नायके बाबा द्वारा पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की गई। पूजा के बाद सरजोम बाहा का वितरण किया गया, जिसे पुरूषों ने अपने अपने कान में व महिलाओं ने जुड़ा में लगाया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बाहा गीत पर मादर की थाप पर महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मोके पर मुख्य रुप से पूर्व प्रखंड प्रमुख रामदास टुडू, झामुमो नेता अमृत महतो, मुखिया रामू मुर्मु, मोहन बास्के आदि ने भी उपस्थित होकर पूजा-अर्चना किया। इसके आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष विराम माँझी, राजू माँझी, अविनाश सोरेन, गोम्हा हाँसदा, उदय मार्डी, सोनाराम मार्डी, रामधन हेम्ब्रम, मनसा माँझी, भैांरा माँझी, चैतन मुर्मु, संतोष टुडू, प्रेमचन्द मार्डी, गोरखा हेम्ब्रम, हेमंत मार्डी, बंगाल बास्के, बुद्धेश्वर मार्डी समेत सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। इस मौके पर आदिवासी समाज के कासफी संख्या में पुरुष, महिला व बच्चे उपस्थित थे।
Comments are closed.