गम्हरिया
—–
राज्य सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता नीति के विरोध में झामुमो व अन्य दलों द्वारा आहूत झारखंड बन्द कान्ड्रा, गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में असरदार रहा। क्षेत्र की सभी दूकानें प्रातःकाल से ही स्वतः बन्द रही जबकि इक्के-दूक्के तिपहिया वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः ठप्प रहा। हालाँकि प्रातःकाल में कुछ दूकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दूकानें खोलने का प्रयास किया गया किन्तु बन्द समर्थकों के निकलने के बाद उन्होंने भी अपनी दूकानें बंद कर लिया। कोलाबीरा में बंद समर्थकों के साथ दूकानदारों की झड़प भी हुई किन्तु मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप झामुमो नेता गणेश चैधरी के नेतृत्व में बंद के समर्थन में मोटरसाईकिल जुलूस निकाल रहे झामुमो कार्यकर्ताओं को आदित्यपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो को गम्हरिया पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार, उषा मोड़ के समीप मोहन बास्के के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे झामुमो कार्यकर्ताओं को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गिरफ्तारी देने वालों में वीरेन महतो, अविनाश सोरेन, विपत तारण दास, रघुनाथ महतो, पंकज महतो, रतन सोरेन, सावना सोरेन, संतोष टुडू, जगदीश कैवर्त, विश्वनाथ महतो, मिहिर प्रधान, देवाशीष प्रधान, उदय माँझी आदि शामिल थे। बंद के दौरान गम्हरिया थाना में 16 तथा आदित्यपुर थाना में 105 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया जिसे शाम में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। हालाँकि बन्द समर्थकों से निबटने के लिए प्रशासनिक ओर से पूरी मुस्तैदी बरती गई थी। क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बलों को तैनात किया गया था। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
Comments are closed.