सरायकेला। काण्ड्रा के आमडीह फुटबॉल मैदान से होकर गुजरने वाले बिजली के सर्विस लाईन का 11000 वोल्ट का एक तार इंसुलेटर से टूटकर झूल रहा है. करंट दौड़ रहे तार से कभी भी हादसा हो सकता है. यह स्थिति करीब एक माह से यथावत् है. आमडीह के ग्रामीण कई बार इस सम्बंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं, लेकिन अभी तक सुधि नहीं ली गई है. सम्भवत: किसी हादसे का इंतजार किया जा रहा है.
Comments are closed.