सरायकेला।
एक वर्ष पहले जन कल्याण के उम्मीदों की एक चिराग जलायी थी, जन सेवा समिति काण्ड्रा ने, उसकी रोशनी से धीरे-धीरे सेवा भाव का मशाल जलने लगा है. इसी कड़ी में कल वृक्षारोपन करेंगे काण्ड्रा बांध कुल्ही के लड़के. जन सेवा समिति के सदस्य लाला महतो की अगुवायी में आज लड़के जुट चुके हैं पौधों का पिट बनाकर मिट्टी तैयार करने में और कल लगाये जाएंगे पौधे.
ग्लास फैक्ट्री बंद होने के बाद उजड़ा, वीरान और अतिक्रमण का दंश झेल रहा फुटबाल मैदान अब सुहागिन की तरह हरा भरा होने के रास्ते पर चल पड़ा है. वृक्षारोपन के पहले चरण में मैदान के चारों ओर कल पचास पौधे लगाये जाएंगे. वन विभाग की ओर से प्रोत्साहन स्वरुप निःशुल्क पौधा और जन सेवा समिति के सौजन्य से पौधों की सुरक्षा के लिये लोहा तार की और बांस के खपचियों की जाली मुहैया कराये जा रहे हैं. पौधा लगाने के लिए बांध कुल्ही और काण्ड्रा बस्ती के लड़के स्वेच्छा से कल पसीना बहायेंगे.
जन सेवा समिति के वृक्षारोपन मुहिम के पहले चरण में 20 दिन पहले काण्ड्रा श्मशानघाट में 42 पौधे लगाये गए थे. कल दूसरे चरण का पौधा रोपन है और इस बर्ष के अंतिम चरण में इसी सप्ताह काण्ड्रा झुड़िया छट घाट में वृक्षारोपन किया जाएगा.
वृक्षारोपन के सरकारी कार्यक्रम या अन्य संगठनों के कार्यक्रमों से बिलकुल जुदा मुहिम है जन सेवा समिति का वृक्षारोपन मुहिम. पौधे के जड़ जमने से लेकर तरुणाई आने तक वे जसेस की लगातार निगरानी में रहेंगे. पौधों में नियमित रुप में पानी डालने की व्यवस्था भी की गयी है.
वृक्षारोपन के कल के कार्यक्रम में जसेस के सदस्यों का पौधों के साथ भावनात्मक जुड़ाव के लिए वृक्षारोपन करने वाले सदस्य के नाम का पट्टी भी लगाया जायेगा.
Comments are closed.