सरायकेला।
सांसद लक्ष्मण गिलुवा के आमंत्रण पर डी आर एम चक्रधरपुर से वार्ता करने के लिए *जन सेवा समिति* का एक प्रतिनिधि मंडल आज सुबह काण्ड्रा से रवाना हुआ। सांसद के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री गणेश माहली चक्रधरपुर में समिति प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे।
काण्ड्रा रेलवे स्टेशन में महत्वपूर्ण मेल / एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, स्टेशन में जनसुविधाओं का बहाल, प्लेटफार्म संख्या 4 के बगल से, लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाली एकमात्र कच्ची सड़क ( रेल क्षेत्र में ) को विभाग द्वारा बनवाये जाने या अनापत्ति पत्र देने, काण्ड्रा मोड़ में निर्मित जल मीनार को चालू करने में रेलवे की तकनीकी पेंच आदि मुद्दे पर सांसद श्री गिलुवा रेल प्रशासन से बात करेंगे।
*जन सेवा समिति* के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री मृत्युंजय बर्मन, आर के राय, अनिल सिंह, संजू साव और आर एन महतो शामिल हैं।
Comments are closed.