चांडिल :-जिला सरायकेला-खरसवॉ के कांड्रा में विद्युत सबस्टेशन बने की पहल के लिए सांसद सह चैयरमेन से ग्रामीण प्रतिनिघि सदस्य प्रकाश कुमार राजु कड़िया मुण्डा से मिले । काड्रा के विजली से सबधित समस्याओं से अवगत कराया गया । प्रकाश कुमार राजु ने बताया की कांड्रा विगत कई वर्षो से विद्युत की समस्या से झेल रहा है । 5से 7 घंटे विजली उपभोगता को मिल पाती है । विद्युत सबस्टेशन कई वर्षो से कांड्रा की मांग रही है । इस संदर्भ में सरकारी भू खण्ड भी अंवटित किया गया था । उक्त भूमि को आघुनिक कम्पनी अधिग्रहन कर रखा है जिसकी शिकायत वि़द्युत विभाग के महाप्रबंधक को ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया था परन्तु विभाग द्वारा को ठोस कार्रवाही नही की गई । श्री राजु ने वताया की वन विभाग के वन अधिकार अधिनियम कडिका 13 के अधार पर विजली बोर्ड को भूमि अवंटन का प्रावधान है । श्री राजु ने वताया की सांसद करिया मुण्डा ग्रामीणों आवेदन पर जल्द कांड्रा में सबस्टेशन लगाने की अश्वासन दिया ।
Comments are closed.