गम्हरिया।
ब्ीते रविवार की रात प्रखंड के हरिसुन्दरपूर गाँव में घुस आए करीब दो दर्जन से अधिक हाथियों ने आतंक मचाते हुए उक्त गाँव के पाँच घरों को तोड़ दिया गया। इन हाथियों द्वारा उस गाँव के अविनाश सरदार, चैतन्य मार्डी, मंगल मार्डी, कालीचरण मार्डी और राजू सरदार के घरों को तोड़कर वहाँ रखे काफी मात्रा में धान को नष्ट कर दिया। किसी प्रकार भागकर गृहस्वामियों व उनके परिजनों द्वारा अपनी जान बचाई गई। इसके बाद खेतों में प्रवेश कर वहाँ लगे आलू की खेती को भी हाथी द्वारा बर्बाद कर दिया। हाथियों द्वारा सोमवार की सुबह तक गाँव में आतंक मचाया गया। तत्पश्चात्् ग्रामीणों की सूचना पर फोरेस्टर दिलीप मिश्रा, वनकर्मी अजय कुमार समेत कई विभागीय कर्मचारी हरिसुनदरपुर गाँव पहुँचे। इसके बाद करीब 500 ग्रामीणों ने जुटकर पटाखों व अन्य चीजों का प्रयोग कर उन हाथियों को भगाया। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद हाथियों का ढुंड चम्पानगर तथा चारुगोड़ा गाँव की ओर चला गया और ग्रामीणों ने तत्काल राहत की सांस लिया।
Comments are closed.