सरायकेला। जिले के चाण्डिल स्थित रसुनियॉ पंचायत में पंचायत स्तरीय 16 सदस्य फुटवॉल टीम का चयन किया गया । आज शनिवार को रसुनियॉ पंचायत स्तर कमल कल्ब की ओर से एक दिवसीय प्रतियोगिता के अधार से पंचायत स्तर 16 सदस्य टीम का चयन कर 12 अक्टुबर को कटिया मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटवॉल प्रतियोगिता 2017 नॉक आउट में भाग लेगी । इस मौके पर कमल क्लब प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह मुखिया प्रतिनिधि रसुनिया फागु राम मांझी ,कमल क्लब प्रखण्ड सह सचिव महाबीर मार्डी,चांडिल पंचयात उपाध्यक्ष मधुसूधन बनर्जी ,भीम सेन महतो, मंगल हेम्ब्रम, अजित मार्डी,भदरू मार्डी,बुधु मुर्मु आदि लोग मौजूद थे ।
Comments are closed.