चाण्डिल (सरायकेला-खरसवॉ) :- एक बहुचर्चित जुमला है कि शिकारी आयेगा जाल बिछायेगा हमें दाना चुगना नही प्रशासन के कई जगरूता शिविर व हिदायत आम लोगों के लिये जारी की जाती है, परन्तु फिर भी लोग लोभ के कारण फंस जाता है । इसी प्रकार की धटना कांड्रा थाना अंतर्गत बानाडुंग गाँव के रहने वाले पदलोचन महतो के साथ घटी । पदलोचन महतो ने बताया की कल सुबह एक फोन कॉल आया और फोन कॉल पर एक महिला बोली की आप का एटीएम बंद हो चुका है तो आप अपनी एटीएम कार्ड नंबर तथा सी0 वी0 नंबर मुझे दीजिये तो पदलोचन ने कहा में ब्रांच से एटीएम चालु करवा लूंगा तो उन्हें बोला गया आप क्यों ब्रांच जाएंगे में यही से एटीएम चालु करवा दूंगी उसके बाद एटीएम का डिटेल बताने के बाद पदलोचन महतो के पास उनके बैंक में रजिस्टर मोबाइल में एक ओटीपी कोड आया औैर आज्ञात महिला के झांसे में आकर पलोचन महतो सेे वैं डिटेल व ओटीपी नं0 सहीत बताया और आखों के सामने लगातार पाँच बार पदलोचन के नंबर में ओटीपी कोड के जरीये कांड्रा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाते से पाँच बार 9999 कर के पाँच बार निकला गया । उक्त अज्ञात महिला स्टैड बैंक ऑफ इण्डिया कांड्रा शाखा के शाखा प्रबांधक कथित रूप से बता रही थी । पदलोचन महतो पैसे की डिटेल उनके रजिस्टर मोबाइल में मैसेज देखकर मानों की पैर के नीचे जमीन खिसक गई । उक्त मामले की शिकायत श्री महतो ने स्टैड बैंक ऑफ इण्डिया कांड्रा शाखा के शाखा प्रबांधक इस संर्दभ में अबतक लिखित रूप से काड्रा थाना में शिकायत दर्ज नही की गई है । राजद के जिला सचिव ने कहा की इस तरह की आज्ञात फोन कॉल में सैकडों लोग फंसते है प्रसाशन की और से जगरूकता अभियान चलाना चहिये ताकी भोले भाले लोग झासे में न आये । राम जी प्रसाद झारखण्ड विकाश मोर्चा सक्रिय सदस्य और साथ ही महान्ती स्वीट्स के मालिक नाचू महान्ती ने भी इस की निंदा की है इस तरह का फोन कॉल आके लोगो को ठगा जा रहा है जो सोचने वाली बात है इस फ्रॉड कॉल पे लगाम लगनी चाहिए । समाज सेवी काशी नाथ कुम्भकार ,भास्कर प्रसाद भी इस घटना की निंदा की है ।
Comments are closed.