सरायकेला।
जिला पुलिस ने स्टेट बैक ऑफ इण्डिया के ए टी एम चोरी करने के मामले मे चौथे आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। इस सदर्भ में सरायकेला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि जिला के झीकपानी स्थित बैक ऑफ इंण्डिया का ए टी एम को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था. ठीक उसी समय पुलिस गश्ती दल की नजर पर जाने के काऱण सभी पकड़े गए । लेकिन एक अपराधी भागने में सफल रहा। उसी चौथे अपराधी को पुलिस ने पकड़ने मे सफलता पाई है।
उन्होने कहा कि झीकपानी के बासाहातु कॉलोनी से संजीव बेउरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब है कि 9 अक्टुबर को सरायकेला थाना क्षेत्र के मागुडीह परिसर से के स्टेट बैक ऑफ इण्डिया के ए टी एम चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। कि पुलिस के गश्ती दल के प्रयास से तीन अपराधकर्मी सत्यव्रत मंहती.निमीत महंती, और सोनु महंती को पकड़ा गया था। जबकि चौथा आरोपी भागने में सफल रहा था।
Comments are closed.