सरायकेला-एसबी काॅलेज ने प्रथम गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को किया सम्मानित

94

महाविद्यालय की एमकाॅम के छात्रा अंकिता पाठक को मिला गोल्ड मेडल

चांडिल। ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कमी नही है यह साबित किया है चांडिल प्रखंड अन्र्तगत तामोलिया निवासी अनिल चन्द्र पाठक की सूपुत्री अंकिता पाठक. अंकिता पाठक ने 2015 में सिंहभुम काॅलेज चांडिल से एम काॅम की परीक्षा दिया व 75 प्रतिशत प्रप्तांक के साथ उत्र्तीण हुआ. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा चाईबासा मे पांच दिसंवर को आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने अंकिता पाठक को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था. 9 दिसवंर को सिंहभुम काॅलेज चांडिल में एक समारोह आयोजित कर महाविद्यालय प्रबंधन व निवत्र्तमान छात्रसंघ के पदाधिकारीयों ने अंकिता को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 जीपी रजवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओ को यदि सही मार्गदर्शन मिले तो वे भी शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचने के लिए तैयार रहते है. उन्होने कहा कि अंकिता को गोल्ड मेडल प्राप्त होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओ में शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन का भावना उदय होगा. जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थीयों के शिक्षा में गुणवत्ता उत्पन्न होगी. अंकित पाठक ने छात्र-छात्राओ को संदेश देते हुए कहा कि लगन व लक्ष्य के साथ सही दिशा पर परिश्रम करने से मंजिल अवश्य प्राप्त होगी. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने विषय के शिक्षक, प्राचार्य व माता-पिता को दिया. अंकिता ने कहा कि वे प्रोफसर बनकर शिक्षा के क्षेत्र मे सेवा देना चाहती है. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 एके पांडे, डाॅ0 बीएम मिश्रा, प्रो0 एके गोराई, प्रो0 सुनील मुर्मु, उत्तम चटर्जी, विभीषण माछुआ, सुबोध मुंडा, छात्रसंघ के निवत्र्तमान अध्यक्ष बिनोद माझी, पूर्व उपाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, सुनील टुडू, सुकसेन सोरेन, प्रशांत महतो, बलराम उरांव, रोहित हांसदा आदि उपस्थित थे.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More