सरायकेला(गम्हरिया)
कौशल विकास मंत्रालय (उद्यमिता) भारत सरकार की योजना के तहत एक्सएलआरआई की ओर से एक्सआईटीई कैंपस स्थित ईडीसी में राष्ट्रीय उद्यमिता अवार्ड के तहत एक रोड शो का आयोजन किया गया। इसमें करीब 40 युवा उद्यमियों ने भाग लिया। इस दौरान कोआर्डिनेटर विश्व बल्लव व मधुकर शुक्ला ने युवा उद्यमियों को उद्यमिता पुरस्कार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हे बताया गया कि पुरे देश में 17 कैटेगरी के माध्यम से युवा उद्यमियों का चयन किया जाएगा। इसमें आवेदन करने का अंमित तिथि 15 सितम्बर रखा गया है। आगमी 9 नवंबर को दिल्ली में चयनित उद्यमियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होने बताया कि 19 अगस्त को एक्सएलआरआई से शुरू की गई रोड शो भुवनेश्वर, कटक, अरूणाचल प्रदेश, गुवाहाटी, राँची आदि नार्थ ईस्ट क्षेत्र में रोड शो किया गया है।
Comments are closed.