गम्हरिया
—–
कान्ड्रा स्थित आधुनिक एलॉयज एण्ड पावर लिमिटेड कंपनी के डीआरआई प्लांट में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से कांड्रा बस्ती निवासी राहुल दास मोदक (24) नामक कामगार की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की बताई गई है। मृतक ठेकेदार गुंडा राव के अधीन कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल काम के दौरान डीआरआई प्लांट में ऊपर चढ़ते समय सिर के बल पर नीचे गिर गया था। प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में उसे टीएमएच ले गया जहाँ जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर व अविवाहित था। शुक्रवार की शाम में उसका अंतिम संस्कार कांड्रा स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया। मृतक के भाई शक्ति दास गुप्ता ने बताया कि कंपनी प्रबंधन से बात हो गई है। प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है जिसके आधार पर पर समझौता कर लिया गया है।
Comments are closed.