सरायकेला।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला बस्ती स्थित हरि मंदिर के सामने रहने वाले 65 वर्षीय शंभू नाथ दास नामक वृद्ध व्यक्ति ने सोमवार दोपहर अपने घर में फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना सोमवार दोपहर 12रू00 बजे की बताई जा रही है जिस वक्त शंभूनाथ और उनके पूरे परिवार के लोग घर में ही मौजूद थे मृतक ने तीसरे तल्ले पर स्थित अपने पूजा घर में जाकर फांसी लगा ली जिसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों और पड़ोसियों को है जिसके बाद सभी में शोक की लहर दौड़ पड़ी बताया जाता है कि मृतक शंभू दास पेशे से स्वर्ण आभूषण कारीगर थे और इनकी बिष्टुपुर में एक दुकान भी है आत्महत्या की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा आदित्यपुर पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है बताया जाता है कि मृतक ने आत्महत्या मानसिक दबाव में आकर की है
Comments are closed.