मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवम प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गिलुआ का आभार आदित्यपुर के भाजपाइयों ने जताया आभार
सरायकेला।
आदित्यपुर वासियो के लिए झारखंड के रघुवर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है । आज केंद्र प्रायोजित योजना अटल नवीकरण एवम शहरी परिवर्तन मिशन(अमृत) के अंतर्गत 2,40,5492 लाख ( दो सॉ चालीस करोड़ चौबन लाख बानबे हजार) लागत से नए सीवरेज सिस्टम बनाने की स्वीकृति आज के कैबिनेट बैठक ने मुख्यमंत्री ने दे दी है। अब जल्द ही आदित्यपुर की आम जनता की इस समस्या से निजात मिल पाएगा। बीजेपी नेता सतीश शर्मा समेत पूरी टीम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ से मिलकर उनका स्वागत किया एवम आभार प्रकट किया है
Comments are closed.