गम्हरिया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र स्थित इन्डो डेनिश टूल रूम में स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को संस्थान के छात्रों द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय आनन्दपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में छात्रों द्वारा स्कूली बच्चों के सहयोग से विद्यालय के चारों ओर साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात् आईडीटीआर के छात्रों ने स्कूली बच्चों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता के महत्व को भी बताया गया। बच्चों को खुले में शौच नहीं करने, शौच से आने के बाद अच्छी तरह हाथ की सफाई करने, खाने से पहले हाथ की सफाई करने के साथ-साथ अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने के बारे में बताया गया। इसके पूर्व आईडीटीआर के छात्रों, स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता का शपथ लिया।
Comments are closed.