सरायकेला।
बुधवार की शाम अचानक आई आँधी व वर्षा ने जहाँ भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाई वहीं कई स्थानों पर पेड़, घर व विद्युत के खंभे गिर जाने के कारण तबाही भी मची। कई स्थानों पर विद्युत पोल व तार गिर जाने के कारण पूरा क्षेत्र अँधकार में डूब गया है। बड़ा गम्हरिया, छोटा गम्हरिया, रपचा, स्टेशन रोड समेत कई क्षेत्रों में सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन घंटों से बाधित है। बड़ा गम्हरिया के गोराईपाड़ा में इन्द्रजीत चैधरी, नन्द किशोर चैधरी, केन्दुआपाड़ा बस्ती में अनुप कुमार पाल, सुरेश चन्द्र प्रधान, अजीत गोप आदि लोगों का दीवार गिर जाने व छत का टीन शेड उड़ जाने के कारण उनके समक्ष सर छुपाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पार्षद मोनिका देवी व समाजसेवी सुबोध गोराई द्वारा क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशासन से इन गराीबों को क्षतिपूत्रि राशि देने की मांग किया है।
Comments are closed.