सरायकेला।
ईचागढ थाना क्षेत्र के चिमटीया गाँव में शुक्रवार को अबैध महूआ शराब भट्टी के खीलाफ छापामारी अभियान चलाया गया । थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया की चिमटीया के रोङे गोप एवं कालीचरण मांझी के शराब भट्टीयों में छापामारी किया गया । एवं दोनो के घर से करीब 45 लिटर देशी महूआ शराब जप्त किया गया । मौके से दोनो शराब माफीया फरार हो गया उक्त दोनों के खीलाफ मामला दर्ज किया गया । बहूत जल्द दोनों को गीरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । थाना प्रभारी ने कहा की शराब के खीलाफ लगातार छापामारी.जारी रहेगा । अबैध शराब बनाने व बेचने वालों को किसी भी सुरत में नही बख्सा जाएगा ।
Comments are closed.