गम्हरिया।
चकंधरपुर रेल मंडल द्वारा ’स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ का संदेश जन-जन तक फैलाने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को कान्ड्रा उच्च विद्यालय के बच्चों द्वारा एक जागरुकता रैली निकाली गई। यह रैली कान्ड्रा रलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर बाजार, पंचायत कार्यालय, थाना परिसर होते हुए पुनः स्टेशन आकर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। रैली में स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश कुमार, आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक सुशील कुमार बेहरा, मुख्य वाणिज्य लिपिक मनीष कुमार, विद्यालय के शिक्षक सुभाष महतो, सुशील महतो, सीमा सिंह, उप मुखिया अनिल कुमार सिंह, जन सेवा समिति के जावेद, राहूल महतो, कैलाश कुम्भकार समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।
Prev Post
Comments are closed.