
प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक से काँपी जाऋच के कारण ऐसा हाल
सभी विषयों में 20 प्रतिशत ग्रेस की मांग

छात्र विरोधी शिक्षामंत्री को बर्खास्त किया जाए
02 जून को मिथिला यूनिवर्सिटी घेराव की घोषणा
पंकज कुमार
समस्तीपुर ।
इंटर सायंस का अबतक का सबसे घटिया रिजल्ट मात्र 30 प्रतिशत दिए जाने के खिलाफ बी आर बी काँलेज परिसर से अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियाँ एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पूतला हाथों में लिए विरोध जुलूस निकाला जो संपूर्ण काँलेज परिसर का भ्रमण करने के बाद मुख्य मार्गों आजादनगर, आदर्शनगर चौक आदि का भी नारे लगाते हुए भ्रमण के बाद जुलूस काँलेज गेट पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया ।अध्यक्षता आइसा बी आर बी काँलेज अध्यक्ष मनिष कुमार, संचालन,मनीष कुमार यादव,संबोधित संजीत कुमार, विकास कुमार अभिमन्यु कुमार, साजन कुमार, संकेत कुमार आइसा जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पासवान, इनौस जिला अधँयक्ष सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा की वित्त रहित शिक्षकों के हडताल के कारण प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा काँपी जाँच के कारण रिजल्ट का ऐसा हाल रहा।इसकी जिम्मेवारी लेते हुए शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने, सभी विषयों में 20 प्रतिशत ग्रेस देने, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, खाली पदों पर शिक्षकों की बहाली करने, प्रैक्टिकल की व्यवस्था कराने,सी बी एस ई एवं आई सी एस ई सिलेबस को बढावा देने पर रोक लगाने समेत छात्रहित से संबंधित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई साथ ही 02 जून को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा का घेराव करने की घोषणा की गई।
युवा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की शिक्षा मंत्री का वयान हास्यास्पद है।उनँहोंने कहा की चोरी रोकने के कारण इतना खराब रिजल्ट हुआ है।मैं पूछना चाहता हूँ की आज से पहले चोरी के कारणक्षबेहतर रिजल्ट आने की जिम्मेबारी के तौर पर मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करें।अंत में समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग को सांकेतिक रूप से जाम कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षामंत्री अशोक चौधरी का विशाल पूतला फूंककर विरोध जताया गया।
Comments are closed.