पंकज आनंद

समस्तीपुर ।
जिला के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सखवा बाज़ार में ट्रैक्टर कि धक्का से बाइक सवार कि मौके पर ही मौत हों गई बताया जाता हैं कि आनाज लाद कर हसनपुर ले जा रही था।
मृतक की पहचान मो० अहमद सद्दाम उम्र 18 वर्ष पिता लुटफुल रहमन ग्राम लदकपसिया के निवासी के रूप में की गई है।बाइक से हसनपुर जाने के लिए घर से निकले थे सखवा बाज़ार के समीप ट्रैक्टर से साईड लेने के दरब्यान दाये साईड से धक्का लग कर फस गया।और 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया जिस कारण बाइक सवार की सर की चितरे चितरे हो गई मौत घटना स्थल पर हो गया घटना की सूचना पाते ही गाँव के लोगों ने ट्रैक्टर और ड्रावर को पुलिस के हवाले कर लास को बाज़ार के मुख्य पथ पर रखकर सरकारी मुआवजा एवं दोसी पर कार्यवाही करने की माग कर रहे थे जिस कारण सखवा हसनपुर पथ घंटो जाम कर दिया घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजकुमार राय के आस्वासन पर जाम समाप्त हुई मुआवजा कि मांग कर रहे सलहाबुजुर्ग पंचायत के मुखिया उरुज अहमद राजद नेता आफिस अमीन ग्रामीण मो0सफीर मो0समीम अहमद मो0कलाम मो0रिजवान मो0भोला मो0वारीस मो0 अब्दुल बारीक़ मो0 जुगनू मो0 आलम बिजय सहनी गोबिन्द सहनी समेत सेकड़ो लोगों ने मुआवजा एवं दोसी पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।