समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता गंगौली गांव की सुरेन्द्र रजक की पत्नी प्रमीला देवी ने एसीजेएम रोसड़ा के कोर्ट में अभियोग पत्र दायर किया है। उसने बाताया है कि घटना के समय पीड़िता के अनुसार, वह गंगौली स्थित अपने घर पर अकेली थी।
विभूतिपुर के सीओ इन्द्रदेव राम ने अपने तीन सहयोगियों के साथ उनके घर पहुंच कर उनके पति के बारे में पूछताछ की।
उसने बताया कि पति का नौकरी पर हैं। इसके बाद सीओ उसके साथ गाली गलौज करने लगे। सीओ बोल रहे थे, तुम अपने पति से कहो मेरे खिलाफ जो हाईकोर्ट में अवमानना दायर किया है, उसे वापस ले ले।
गाली गलौज का विरोध करने पर सीओ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके हल्ला मचाने पर ग्रामीणों को देख सीओ अपने सहयोगी के साथ भाग निकले। रोसड़ा कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। पीड़िता को कोर्ट के अगले आदेश की प्रतीक्षा है। मामले में विभूतिपुर के सीओ इंद्रदेव राम ने बताया कि इस तरह की किसी भी घटना में मैं शामिल नहीं हूं। पीड़िता ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अभियोग पत्र दायर किया है।
Comments are closed.