समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
अनशन 5 वें दिन भी जारी
समस्तीपुर ।
महादलित महिलाओं, बच्चों आदि के साथ मारपिट करने से संबंधित मोहिउद्दीननगर थाना कांड सं०-82/17 के आरोपियों की गिरफ्तारी व परिजन की सुरक्षा की मांग पर गत 20 जून से ही एस पी के समक्ष अनशन आज 5 वें दिन भी जारी रहा।सहमति के आधार पर गवाह को लेकर अनशनकारी नीलम देवी डी एस पी पटोरी के समक्ष जाकर व्यान दर्ज कराई।दूसरी ओर अनशन स्थल पर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,चंद्रवीर राम, रामचंद्र पासवान आदि ने सभा को संबोधित किया।
प्रो० उमेश कुमार ने कहा की गत रात्री करीब 9 बजे भारी पुलिस व्यवस्था भेजकर दबाब बनाकर अनशन तोडवाने की कोशिश की निंदा की।
उन्होंने कहा की भाकपा माले लोकतांत्रिक संघर्ष में विश्वास करती है।हमारे कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा हेतु जान भी देते रहे हैं।
उन्होंने रविवार 25 जून को जिलाव्यापी विरोध दिवस के तहत दलित विरोधी मुख्यमंत्री का पूतला दहन करने की मुकमँमल तैयारी कार्यकर्ताओं से सडक पर उतरने का अह्वान किया।
Comments are closed.