समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
कल्याणपुर बिधान सभा क्षेत्र से RJD बिधायक एबं नगर विकास एबं आवास मंत्री श्री महेश्वर हजारी जी का प्रेस कांफ्रेंस समस्तीपुर अतिथि गृह में हुआ उन्होंने बताया कि समस्तीपुर, जितवारपुर में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर 400 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा , एबं कल्याणपुर बिधान सभा क्षेत्र में दो रोड बनाया जायेगा एक रोड 5 करोड़ कि एक रोड 1 करोड़ की लागत से , इस तरह से उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां बताये
Comments are closed.